साखड़ी मे धान खरेदी केंद्र का शुभारंभ
साखड़ी मे धान खरेदी केंद्र का शुभारंभ करते हुये अतिथि
सिहोरा:- तहसील के ग्राम साखड़ी मे आज दिनांक 30/12/2022 को श्री चंद्र सुशिक्षित बेरोजगार सह. संस्था मर्या. मिटेवानी की ओर से शासकीय धान खरेदी केंद्र का शुभारंभ माजी नगराध्यक्ष्य व भा ज पा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य इंजी. प्रदीप पडोले इनके हाथों किया गया.
इस समय जिला परिषद सदस्य श्री बंडू जी बनकर, साखळी के सरपंच श्री राजेश पटले, सचिन बोपचे, रजनीश लांजेवार, स्वप्निल मनगटे, संदीप कटकवार, बालू माटे, कृष्णा पाटिल, शीतल कालबांडे, सौ. प्रीति मलेवार, सौ. अदिति कालबांडे, सौ. शालिनी कटकवार एवम ग्राम साखळी के समस्त नागरिक, महिला बचत गट की महिलाये व युवक उपस्थित थे.
संपादक चंद्रशेखर भोयर
Post a Comment