ग्रामीण क्षेत्र से ही उभरते है सितारे ---- कल्याणी भुरे

 


सिहोरा:-  पुरे भंडारा जिले में अपना नाम बनाने वाली स्कुल तुमसर तहसील के सिहोरा मे स्थित जिला परिषद हायस्कुल व कनिष्ठ महाविद्यालय अपना एक विशेष स्थान बना चुकी है.  यहा पर ग्रामीण क्षेत्र से ज्यादातर  छात्र, छात्राये  शिक्षा पाने हेतु आते है.  यहा  पर स्थायी  विकास के लिये मुख्याध्यापक  श्री. गायधने  हमेशा तत्पर रहते है.

इनके प्रयास से छात्रों मे कुछ नया करने का जुनून दिखाई देता है.

  इनका उच्चत्तम प्रयास देखकर उडान संस्था प्रमुख कल्याणी भुरे तुमसर इन्होंने छात्रों से विशेष मुलाखत ली.


छात्रों से मिलकर उन्हें सच में यहसास हुआ की यहा की शिक्षा छात्रों की लाइफ बदल सकती है.   भूरे ने छात्रों को मार्गदर्शन करते हुये कहा की स्कुल मे शिक्षक हमारे माता और पिता होते हैं. हमें उनका आदर, सम्मान करना चाहिये.  हमें अपने काम और पढाई के साथ साथ अपने समय का सही इस्तमाल करना चाहिये. लेकिन मै आज देख रही हु की काफी छात्र और छात्राओं ने अपना समय मोबाइल पर गमाना चालु कर दिया है. पढाई के नाम पर Whatsapp, Facebook, Instagram, च्याटिंग मे समय गंवाकर मां, बाप को अंधेरे में ना रखे. अपनी जिम्मेदारी को समजे और जुनून के साथ अपने काम को अंजाम दे.

पढाई मे  खुद को इतना झोंक दो की सफलता आपकी कदम चुमे. 


इस समय विविध विषयों पर मार्गदर्शन किया गया. बच्चों से मिलजुल कर रहने की सलाह शिक्षक और शिक्षिकाओं को भूरे ने दी.

        संगत ऐसे की करो की जो आपको उन्नति की ओर ले चले ना की बुरी आदतो वाले इंसान की. क्यो की हमारी संगत का ही असर हमारे लक्ष्य पर पड़ता है. ग्रामीण क्षेत्र से ही सितारे उभरते है, बस संगत सही होनी चाहिये.


  मै आपके सहायता के लिये आयी हु, यदि आपको लगे की कही अन्याय, अत्याचार हो रहा है तो तुरंत मुझे सूचित करे, पुलिस कर्मियों की सहायता ले.

    हमे अपने मां- बाप के मार्गदर्शन का सम्मान करते हुये आगे बड़ना है. हमे मोबाइल से बचना है. उसका सही इस्तेमाल करना है. 

    आदर्श मुख्याध्यापक  श्री गायधने  इनको धन्यवाद देते हुये सभी का आभार करते हुये अपने मार्गदर्शन को संपन्न किये. इस समय सिहोरा उड़ान संयोजिका प्रिती बांगरे, वेदांता गंगभोज

उड़ान सदस्या और सभी शिक्षक , पदाधिकारी उपस्थित थे.



संपादक चंद्रशेखर भोयर




कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.
Youtube Channel Image
Chandrashekhar Bhoyar Subscribe To Get More Information
Subscribe